@laravelPWA
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा हाज सैय्यिद मूसा शुबैरी ज़नजानी
  • शीर्षक: हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा हाज सैय्यिद मूसा शुबैरी ज़नजानी
  • स्रोत:
  • रिलीज की तारीख: 19:16:2 8-6-1404

हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा शुबैरी ज़नजानी का जन्म सन्1347 हिजरी क़मरी मे क़ुम के एक रूहानी परिवार मे हुआ था। इनके पिता आयतुल्लाह हाज सैय्यिद अहमद ज़नजानी होज़े इल्मिया क़ुम के प्रसिद्ध विद्वानों मे गिने जाते थे। उन्होने अपनी प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा समाप्त करने के बाद अपने पिता व आयतुल्लाहिल उज़मा मुहक़्क़िक़ दामाद व आयतुल्लाहिल उज़मा बरूजर्दी से फ़िक़्ह व उसूल के क्षेत्र मे अत्याधिक ज्ञान लाभ प्राप्त किया। वर्तमान समय मे होज़े इल्मिया क़ुम मे स्तह अव्वल के फ़िक़्ह व उसूल विषयों के शिक्षण मे व्यस्त हैं ।