@laravelPWA
अदले इलाही
  • शीर्षक: अदले इलाही
  • स्रोत:
  • रिलीज की तारीख: 12:51:15 8-6-1404

इसी बिना पर हम अल्लाह के अद्ल के मोतक़िद हैं और कहते हैं कि यह मुहाल है कि अल्लाह अपने बन्दों पर ज़ुल्म करे,किसी दलील के बग़ैर किसी को सज़ा दे या माफ़ कर दे,


अपने वादे को वफ़ा न करे,किसी गुनाहगार व ख़ताकार इंसान को अपनी तरफ़ से मंसबे नबूवत मंसूब करे और अपने मोजज़ात उसके इख़्तियार में दे।


और यह भी मुहाल है कि उस ने अपने जिन बन्दों को राहे सआदत तैय करने के लिए ख़ल्क़ किया है,उन को किसी राहनुमा या रहबर के बग़ैर छोड़ दे।

क्योँ कि यह सब काम क़बीह (बुरे) हैं और अल्लाह के लिए बुरे काम अंजाम देना रवाँ नही हैं।