हमारा अक़ीदह है कि इमाम इस्लाम के तमाम उसूल व फ़रूए,अहकाम,क़वानीन,क़ुरआने करीम के माना व तफ़्सीर का मुकम्मल तौर पर आलिम होता है,और यह तमाम उलूम इमाम को अल्लाह की तरफ़ से हासिल होते हैं और पैग़म्बरे इस्लाम के वसीले से उन तक पहुँचते हैं।
हाँ ऐसा ही इल्म मुकम्मल तौर पर मौरिदे एतेमाद बन सकता है और इस के ज़रिये ही इस्लाम के हक़ाएक़ को समझा जा सकता है।
इमम-इसलम-क-सबस-जयद-जनत-ह

- शीर्षक: इमाम इस्लाम को सबसे ज़्यादा जानता है
- स्रोत:
- रिलीज की तारीख: 12:55:53 8-6-1404